इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी Moeen Ali ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-20 मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
Moeen Ali ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
मोईन अली ने इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
इस 16 गेंदों के अर्धशतक से Moeen Ali ने लियम लिविंगस्टन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने मात्र 18 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ सन 2021 में अर्धशतक जड़ा था।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक का किताब हमारे भारत के शानदार बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम पर है।
युवराज सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।
Moeen Ali ने अपनी इस तूफानी अर्धशतक में 6 छक्के और 2 चौके लगाएं।
Moeen Ali के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से केवल 53 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली।
दोनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाकर 236 रनों का लक्ष्य दिया।